Sonbhadra News-त्योहार की चमक से चमकता है सनातन धर्म :कविता तिवारी
Sonbhadra News-राष्ट्रीय सवर्ण आर्मी भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता कविता तिवारी ने त्योहारों की चमक से चमकता है सनातन धर्म विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि
संपूर्ण संसार में सबसे ज्यादा त्यौहार सनातन धर्म यानि हिंदूधर्म में ही मनाया जाता है और सनातन धर्म की चमक तब और बढ़ जाती है जब सभी अनुयायी सभी त्योहारों को पूरे हर्षोल्लास से मनाते हैं किंतु अब परिस्थितियां विषम होती जा रही हैं हिन्दू धर्म में होने के बावजूद भी बहुत सारे लोग नास्तिक होते जा रहे हैं कुछ लोग पूजा पाठ करना पसंद नहीं करते हैं कुछ त्यौहार नहीं मनाना पसंद करते हैं तो कुछ देवी देवताओं को काल्पनिक बताने लगे हैं ऐसे में हमारा सनातन धर्म को विलुप्त होने की साजिश सी होती नजर आ रही है ऐसे में सभी सनातनी बहनों भाइयों से राष्ट्रीय सवर्ण आर्मी राष्ट्रीय प्रचारक कविता तिवारी का विनम्र निवेदन है कि आप सभी लोग सनातन धर्म के प्रचार प्रसार पर तो जोर दें ही साथ में सभी सनातनी अपने तीज़ त्योहारों को पूरे हर्षोल्लास से मनाएं एवं सामाजिक समरसता एवं सौहार्द एवं भाईचारा बनाएं रखें। हमारी भारतीय संस्कृत ,त्यौहार सनातन धर्म लोगो को जिसने का संदेश देती है देश राष्ट्रीय हित सर्वोपरि के मूल विचारधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित भी करती हैं,सामाजिक समरसता शौहर्द बनाए रखना भी त्यौहार की मूल अवधारणा है ।
समाजवादी पार्टी के मुखिया के बयान की दीपावली पर तेल पटाखों में, पैसा खर्च न करे , क्रिश्चियन से सीखने की बात कही की मोमबत्ती जलाते हैं को सिरे से खारिज करते हुए बोली कि सनातन धर्म सर्वश्रेष्ठ धर्म है आपसी भाईचारा का संदेश देता है दीपावली प्रकाश का पर्व है हम सभी सनातनी हर्षोल्लास के साथ इसको मनाते है राष्ट्रीय सवर्ण आर्मी भारत राष्ट्रीय प्रचारक की तरफ से सभी को दीपावली की हार्दिक शुभ मंगल कामना।