Sonbhadra News-विधायक ,नपा अध्यक्ष ने गौ माता की पूजा कर लिया आशीर्वाद

Sonbhadra News-गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर रावटसगंज नगर में गौशाला में बुधवार को गौ माता की पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक भूपेश चौबे और नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने गौ माता की पूजा कर आरती उतारी और सभी के कल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने गौ संरक्षण और संवर्धन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गौ माता हमारी माता है और उनकी सेवा करना हमारा पुनीत कर्तव्य है।
गौशाला में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि गोवर्धन पूजा हमें प्रकृति और पशुधन के प्रति हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाती है। नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने भी गौ माता के महत्व और उनकी पूजा के पीछे के वैज्ञानिक और आध्यात्मिक कारणों पर चर्चा की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने गौ माता को तिलक लगाकर और फूलों की माला पहनाकर उनकी पूजा की। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय हिंदू परिषद गौ रक्षा दल की ओर से किया गया था। इस दौरान गौ सेवकों का सम्मान भी किया गया और उन्हें शाल और श्रीफल भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किया और आभार व्यक्त किया । इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार,सभासद
मनोज चौबे , राकेश भारती, विनोद सोनी, राजू पासी,प्रदीप पटेल , ओमप्रकाश यादव, इरावती , बलराम सोनी, दिनेश कुमार ,अनवर अली,अजीत सिंह,संत सोनी, आकाश रावत आदि लोग मौजूद रहे।

Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-गोवर्धन पूजा पर हुई भविष्यवाणी इस वर्ष भी होगी वर्षा

Related Articles

Back to top button