Sonbhadra News-भारतीय सेना के शौर्य को सलाम निकाली तिरंगा यात्रा

Sonbhadra News-रावटसगंज जिला मुख्यालय पर भाजपा द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।
तिरंगा यात्रा का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने किया।यात्रा सवेरा कैंपस से शीतला मंदिर तक निकाली गई। सैकड़ों की संख्या में एकत्र हुए लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद भारत माता की जय भारतीय सेना की जय के गगनभेदी नारे लगाए। साथ में चल रहे डीजे पर बज रहे देशभक्ति गीतों ने वातावरण में देश प्रेम के प्रति उत्साह व जोश को दुगुना कर दिया। यात्रा में शामिल लोगों ने कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीर लेकर भारत की इन बहादुर बेटियों को दुश्मन को सबक सिखाने में अहम भूमिका निभाने पर धन्यवाद दिया। लोगों ने कहा कि हिंदुस्तान की इन बहादुर बेटियों पर देश को गर्व है।

इस मौके पर मुख्यअतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलिप सिंह पटेल ने कहा कि हमारे भारतीय सेना के वीर रणबांकुरों ने पाकिस्तान के दांत खट्टे कर दिए। भारत की सेना के शौर्य को पूरी दुनिया देख चुकी है ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर। भारत मां के वीर सपूतों के रहते देश की सरहद को कोई आंख नहीं दिखा सकता। ये विशाल तिरंगा यात्रा ऐसे ही वीर सपूतों व भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए निकाली गई है। हर भारतीय को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व है। सेना ने घर में घुसकर पाकिस्तान को उसकी करनी का दंड दिया। तिरंगे की आन बान और शान के लिए भारत का बच्चा बच्चा मिटने को तैयार है। जिन बेटियों का सिंदूर आतंकियों ने छीना था हमारी सेना ने उसका बदला ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को अंजाम देकर ले लिया है।
इस मौके पर राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड ने कहा कि आपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने न केवल वीरता का प्रदर्शन किया बल्कि यह भी स्पष्ट किया संदेश दिया कि नया भारत आतंकवाद का जवाब उसी की भाषा मे देने मे सक्षम है, सेना है तो सुकुन है। सेना का गौरव गान जन जन मे हो रहा है।

तिरंगा यात्रा के समापन पर भाजपा जिलाध्यक्ष नन्द लाल ने कहा कि पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंक और बातचीत एक साथ नही चल सकते उन्होने कहा यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के प्रति आभार प्रकट करने के लिए निकाली गई है। सेना ने संयमित ढंग से शौर्य का परिचय देते हुए यह सिद्ध कर दिया कि भारत कमजोर नही है।

इस मौके पर जिला प्रभारी अनिल सिंह, अनिल कुमार मौर्या, रमेश मिश्रा, नरेन्द्र कुशवाहा, अजीत रावत, जगदीश पटेल, शारदा खरवार, रामनरेश पासवान, अशोक मिश्रा, ओमकार केशरी, अजीत चौबे, अमरेश पटेल, कुसुम शर्मा, प्रसन्न पटेल, अनूप तिवारी, रमेश पटेल, रामसुन्दर निषाद,सुरेश शुक्ला ,अमरनाथ पटेल, ओमप्रकाश दूबे, रंजना सिंह, अशोक मौर्या, अनिल सिंह गौतम, शंम्भू नारायण सिंह, विशाल जायसवाल, मनोज सिंह, पुष्पा सिंह, गुडिया तिवारी, किरन तिवारी, चांदप्रकाश जैन, रामनिवास तोमर, नार सिंह पटेल, आशुतोश चतुर्वेदी, मीनू चौबे, विनय श्रीवास्तव, दिलिप चौबे, अंकुर सिंह, रामबली मौर्या सहित सभी मण्डल अध्यक्ष व आम जनमानस उपस्थित रहा।

Sonbhadra News-Read Also-Ghosi- जिलाधिकारी के अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील घोसी में संपन्न,कुल 96 शिकायतों में से 05 का हुआ तत्काल निस्तारण, 08 टीमें मौके पर भेजी गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button