Sonbhadra News-नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण के रूप में मनमोहक निकाली झांकी
Sonbhadra News-प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण के रूप में मनमोहक वेशभूषा धारण कर सभी का मन मोह लिया। कक्षा एलजी के बच्चों ने कान्हा सो जा जरा और यूकेजी के बच्चों ने हैप्पी बर्थडे टू यू के संगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।
विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद जैन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि “ऐसे सांस्कृतिक आयोजन बच्चों के अंदर भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति सम्मान की भावना जगाते हैं तथा उनमें नैतिक मूल्यों का विकास करते हैं।”
विद्यालय के कार्यकारी अधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय ने भी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि “कृष्ण जन्माष्टमी हमें यह संदेश देता है कि हमें सदैव धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए और अन्याय के खिलाफ साहसपूर्वक खड़ा होना चाहिए।”
इस अवसर पर अंबर उपाध्याय, सुरेंद्र यादव, अनीता सोनी, सीता पांडे, रागिनी चौबे, दीप्ति मिश्रा आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहें।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करना है अनिवार्य:त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी