Sonbhadra News-सचिव/निदेशक माला श्रीवास्तव आईएएस ने किया चूना-पत्थर खदान का औचक निरीक्षण

Sonbhadra News-सचिव/निदेशक (माला) श्रीमती माला श्रीवास्तव, आईएएस ने जनपद सोनभद्र स्थित चूना-पत्थर (लाइमस्टोन) खदान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खनन कार्यों, सुरक्षा मानकों तथा प्रमुख खनिजों के उत्पादन एवं डिस्पैच की स्थिति का गहन जायज़ा लिया गया।

निरीक्षण में यह तथ्य सामने आया कि वर्तमान में प्रमुख खनिजों के उत्पादन एवं डिस्पैच की निगरानी ऑफ़लाइन प्रणाली से की जा रही है। इस व्यवस्था को ऑनलाइन किए जाने को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। अधिकारियों ने बताया कि निगरानी व्यवस्था के ऑनलाइन होने से पर्यवेक्षण अधिक सरल होगा तथा पारदर्शिता में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

इसके उपरांत जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह की उपस्थिति में वन विभाग एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए, जिससे क्षेत्र में खनिज उत्पादन, रोजगार के अवसरों तथा निवेश को बढ़ावा मिल सके।

खनन कार्यों में सुरक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए दक्ष एवं प्रशिक्षित कर्मियों के माध्यम से कार्य कराए जाने पर विशेष बल दिया गया। साथ ही श्रमिकों के प्रशिक्षण के लिए आवश्यक कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

प्रशासन का मानना है कि इन प्रयासों से खनन क्षेत्र में सुरक्षित, पारदर्शी एवं सतत विकास को प्रोत्साहन मिलेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, खनन अधिकारी, उपजिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अमित मिश्रा सोनभद्र

Sonbhadra News-Read Also-Bhojpuri Power Star : पवन सिंह ने मनीषा रानी के घर खाया मछली-भात, मुंबई में हुई खास मुलाकात

Related Articles

Back to top button