Sonbhadra News-बीएचयू के दीक्षांत समारोह में डॉ. आशुतोष कुमार राय को बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की उपाधि
Sonbhadra News-काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के 105वें दीक्षांत समारोह में जिले के पन्नूगंज थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के पुत्र डॉ. आशुतोष कुमार राय को बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की डिग्री प्रदान की गई। समारोह में नीति आयोग के सदस्य व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बी.के. सारस्वत तथा बीएचयू के कुलपति डॉ. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने डिग्रियां सौंपी।
डॉ. आशुतोष ने अपनी पढ़ाई के दौरान शैक्षणिक उत्कृष्टता और शोध कार्य में विशेष योगदान दिया, जिससे उन्हें इस सम्मान से नवाज़ा गया। उनके पिता श्रीकांत राय ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को पुलिस विभाग में सेवा के साथ‑साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे पुलिस समुदाय के लिए गर्व का विषय है।
डॉ. आशुतोष की इस सफलता पर पन्नूगंज थाना के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बधाई संदेश भेजे। स्थानीय लोगों ने भी इस उपलब्धि को लेकर खुशी जताई और भविष्य में उनके उज्ज्वल करियर की कामना की।
डॉ. आशुतोष ने कहा कि वह समाज सेवा के साथ‑साथ डेंटल चिकित्सा के क्षेत्र में नवाचार करने की इच्छा रखते हैं। उनका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दंत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। समारोह में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी डॉ. आशुतोष को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की आशा व्यक्त की। डॉ. आशुतोष ने अपने सहपाठियों और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता उनके मार्गदर्शन का परिणाम है।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-रवि सिंह करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व, अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए नेपाल रवाना



