Sonbhadra News-असंगठित कामगारों को संगठित कर कांग्रेस को मजबूत करेंगे – तमेश्वर तिवारी
Sonbhadra News-मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में नवनियुक्त असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तमेश्वर तिवारी का कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में तिवारी ने कहा कि कारखाने, फैक्ट्री, इमारत और खदानों में काम करने वाले असंगठित मजदूरों को संगठित कर उनके ऊपर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ लड़ाई लाई जाएगी। उन्होंने मजदूरों के रजिस्ट्रेशन और बीमा की व्यवस्था को सभी कार्यस्थलों में लागू करने तथा मनरेगा में काम कर रहे श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस को सक्रिय करने की बात कही।
तमेश्वर तिवारी ने कहा कि सोनभद्र के उन सभी लोगों को साथ लेकर, जो दर‑दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं, कांग्रेस की विचारधारा को जन‑जन तक पहुँचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर अब तक कांग्रेस ने हक‑हक़ की लड़ाई को आगे बढ़ाया है और इस मिशन को जारी रखने के लिए पार्टी को मजबूत करना आवश्यक है।
प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ ने तिवारी का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और हर वर्ग का जुड़ाव और मजबूत होगा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि कांग्रेस हमेशा सबको जोड़कर चलने का काम करती है और रामलीला मैदान दिल्ली में हुए कार्यक्रम में भी यही संदेश दिया गया।
इस अवसर पर जिला सचिव/कार्यालय कंट्रोल प्रभारी आशीष सिंह, कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा, राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता, सूचना के अधिकार के जिला चैयरमैन श्रीकांत मिश्रा, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला चैयरमैन राहुल जैन, बृहस्पति भारती, रोहित कुमार और राजू सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
तमेश्वर तिवारी ने आशा व्यक्त की कि इस पहल से असंगठित श्रमिकों को उनका हक़ मिलेगा और कांग्रेस का जनाधार और भी विस्तृत होगा।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-बीएचयू के दीक्षांत समारोह में डॉ. आशुतोष कुमार राय को बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की उपाधि



