Sonbhadra News-पूर्व पीएम के जयंती की पूर्व संध्या पर ‘अटल स्मृति सम्मान 2025’ एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन
Sonbhadra News- भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के जयंती की पूर्व संध्या पर अटल उपवन सेवा ट्रस्ट, कैथी के तत्वावधान में 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अटल स्मृति सम्मान 2025, काव्य गोष्ठी, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं का सम्मान, जरूरतमंदों को कंबल वितरण तथा सहभोज का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अजीत चौबे ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई जैसे युगपुरुष के विचारों और पदचिह्नों पर चलने की प्रेरणा को साकार रूप देने के उद्देश्य से वर्ष 2022 में इसी परिसर में अटल उपवन की स्थापना कराई गई तथा अटल जी की प्रतिमा स्थापित की गई। तभी से प्रतिवर्ष ट्रस्ट द्वारा सामाजिक, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों के अंतर्गत ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि नई पीढ़ी को अटल जी के विचारों से जोड़ा जा सके।
अध्यक्ष श्री चौबे ने जानकारी दी कि इस अवसर पर आयोजित काव्य गोष्ठी में देश के विभिन्न हिस्सों से ख्यातिप्राप्त कवि एवं साहित्यकार अपनी रचनाओं से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करेंगे। अब तक जिन कवियों की उपस्थिति की अनुमति प्राप्त हो चुकी है, उनमें जगदीश पंथी , कमलेश राजहंस , मुकेश मनमौजी (महाराष्ट्र), विकास शुक्ला (वाराणसी), विभा शुक्ला (वाराणसी), सत्येंद्र पाण्डेय (सतना, मध्य प्रदेश), डॉ. लखन राम जंगली एवं प्रद्युम्न तिवारी प्रमुख रूप से शामिल हैं।
ट्रस्ट के सचिव दिलीप चौबे ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान समाज सेवा, शिक्षा, साहित्य, संस्कृति एवं अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सामाजिक सरोकार निभाते हुए जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाएंगे। आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन अटल बिहारी वाजपेई जी के विचारों, राष्ट्रसेवा और सांस्कृतिक चेतना को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रहेगी।
Sonbhadra News-Read Also-प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक मान्यता और ओमान सम्मान भारत की विदेश कूटनीति की जीत



