Sonbhadra News-एसटीएफ ने ट्रक की केबिन में 45 लाख रुपये का गांजा किया बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

उड़ीसा से बिहार और यूपी के मऊ जिलों में होनी थी तस्करी

Sonbhadra News-उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफतार किया है जिनके कब्जे से 1 कुन्तल 60 कीलोग्राम गांजा बरामद हुआ है,जिसकी अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये है।

एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने जनपद सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर 1.60 क्विंटल गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹45 लाख आंकी गई है।बता दे कि एसटीएफ ने बभनी गांव के किनारे सोनभद्र मार्ग पर टाटा ट्रक (UP 54 T 5150) को रोककर चेकिंग की। ट्रक के केबिन में विशेष रूप से बनाई गई ‘कैविटी’ (गुप्त केबिन) के अंदर से गांजे की खेप बरामद हुई।जिसमे मनोज यादव (निवासी मऊ) – ट्रक चालक व वाहन स्वामी, मदन (निवासी रोहतास, बिहार) पकडे गये।
ट्रक की तलाशी मे 1.60 क्विंटल गांजा, टाटा ट्रक और मोबाइल फोन जब्त किया गया।

पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के मऊ और बिहार के विभिन्न जिलों में ऊंचे दामों पर बेचते हैं। पुलिस को चकमा देने की साजिश: पकड़े जाने से बचने के लिए तस्करों ने उड़ीसा से गांजा लोड करने के बाद अम्बिकापुर में ट्रक में ऊपर से कोयला लाद दिया था, ताकि चेकिंग के दौरान किसी को शक न हो।

एसटीएफ द्वारा पकड़े गए तस्करो ने पूछताछ में बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना छोटू यादव जो मऊ जिले का निवासी है और फिलहाल फरार है। चालक को गांजे की खेप सुरक्षित पहुंचाने के लिए सामान्य किराए के अतिरिक्त 30-40 हजार रुपये अलग से मिलते थे।
एसटीएफ टीम की सफलता
यह कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक (STF प्रयागराज) शैलेश प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण और निरीक्षक जय प्रकाश राय के नेतृत्व में की गई। टीम में उपनिरीक्षक विनय तिवारी सहित आरक्षी मोहम्मद हबीब, विकास तिवारी और अन्य सदस्य शामिल रहे। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बभनी में एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस सम्बंध में प्रभारी निरिक्षक कमलेश पाल ने बताया कि टीम द्वारा दो लोगो की गिरफतारी की गई है आगे पुछताछ एवं अन्य कार्यवाही किया जा रहा है।

Sonbhadra News-Read Also-UP Gharoni Law : यूपी में घरौनी कानून को मिलेगी मंजूरी, गांव में घर बनाने के लिए मिलेगा बैंक लोन, नामांतरण भी होगा आसान

रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय

Related Articles

Back to top button