Sonbhadra News-पीडब्लूडी विभाग मुख्यमंत्री के अधीन, फिर भी घटिया निर्माण कार्य
सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन
Sonbhadra News-प्रदेश के मुख्यमंत्री के अधीन आने वाले लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। गुरुवार को स्टेट हाइवे कलवारी–खलियारी मार्ग से निपनिया नहर तक कराए जा रहे सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की।
ग्रामीणों का कहना है कि पीडब्लूडी निर्माण खंड–2 द्वारा पन्नूगंज मेन रोड से ओरगाईं होते हुए निपनिया नहर तक लगभग 3 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन कार्य पूरी तरह से मानकों के विपरीत किया जा रहा है। आरोप है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी करते हुए नाम मात्र की तारकोल डालकर पेंटिंग जैसा कार्य किया जा रहा है, जिससे यह सड़क कुछ ही महीनों में क्षतिग्रस्त हो सकती है।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि यह वही विभाग है जिसके मंत्री स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं, इसके बावजूद अगर सड़क निर्माण की गुणवत्ता इतनी खराब है तो यह गंभीर चिंता का विषय है। ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। यहां तक कि आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी निर्माण कार्य में कोई सुधार नहीं किया गया।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सोनभद्र से मांग की है कि सड़क निर्माण में लगी संस्था द्वारा किए जा रहे कथित भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों व ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही सड़क का निर्माण निर्धारित मानकों के अनुरूप कराया जाए, ताकि आम जनता को टिकाऊ और सुरक्षित सड़क मिल सके।
विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से लल्लू पटेल, सुनील कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, शिवनारायण सिंह, अनिल कुमार सिंह, संतोष कुमार, बलवंत पटेल, रामप्यारे पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Sonbhadra News-Read Also-Ajeet-Pawar-Funeral News-पंचतत्व में विलीन हुए अजित पवार, बेटों ने दी मुखाग्नि



