Sonbhadra news: 25 हजार रुपये का इनामी आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

Sonbhadra news: जनपद पुलिस का इन दिनो में ऑपरेशन लंगड़ा लगतार दूसरे दिन भी जारी रहा। बुद्धवार को सदर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में एक नाबालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले 25000 रुपये के इनामिया वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस बरामद किया।

क्षेत्रधिकारी रणधीर मिश्रा ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत एक नाबालिका के साथ दुष्कर्म की घटना के सम्बन्ध में सदर कोतवाली धारा 65(2) बीएनएस, 5M/6 पॉक्सो व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

उक्त घटना में संलिप्त आरोपी अनुप पटेल पुत्र रमेश पटेल निवासी ग्राम कुसी की गिरफ्तारी के लिए अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक के विशेष निर्देश पर सदर कोतवाली पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी समय करीब 01.50 बजे थाना क्षेत्रान्तर्गत मारकुण्डी इको प्वाइंट के पास मौजूद है।

स्थानीय पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने की कोशिश की गयी तो आरोपी ने अपने आप को घिरता देख, पुलिस बल पर फायरिंग कर दी। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गई, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। इनामी आरोपी के पास एक देशी तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस के साथ पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। वही घायल आरोपी अनूप पटेल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ वह इलाजरत है।

इस आरोपी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

Sonbhadra news: also read- Vice Presidential Election 2025: NDA सांसदों को PM मोदी का डिनर, क्या है रणनीति?

इस दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता, अपराध निरीक्षक माधव सिंह, उप निरीक्षक संजय सिंह, उप निरीक्षक विनोद यादव, उप निरीक्षक आशुतोष राय, उप निरीक्षक आशुतोष सिंह, उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह शामिल रहे।

रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय
सोनभद्र  

Related Articles

Back to top button