Sonbhadra News-भाजपा कार्यालय पर संगठनात्मक बैठक सम्पन्न

Sonbhadra News-भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय सोनभद्र में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी व मंडल अध्यक्षों की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रभारी अनिल सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल ने तथा संचालन जिला मंत्री संतोष शुक्ला ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि “बूथ संरचना और जनसंवाद ही चुनावी जीत का आधार है।” उन्होंने मंडल अध्यक्षों को शक्ति केंद्रों व बूथों पर नियमित बैठकें कर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। साथ ही आगामी पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठनात्मक रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हर मंडल संगठन में नंबर वन बने, युवा और नये मतदाताओं को जोड़कर भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ाया जाए तथा विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम का सजगता से जवाब दिया जाए।

जिलाध्यक्ष नंदलाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक मंडल अध्यक्ष व प्रभारी दो-तीन दिन में बूथ स्तर तक संगठन संरचना पूर्ण करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बूथ स्तर पर जाकर सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाएँ और एकात्म मानववाद के लक्ष्य को साकार करें।

बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्या, अनिल सिंह गौतम, अशोक कुमार मौर्या, रंजना सिंह, कृष्णमुरारी गुप्ता, शंम्भू नारायण सिंह, गुड़िया वर्मा, कैलास बैसवार, अनूप तिवारी, सुरेश शुक्ला, दयाशंकर पांडेय, बी.एन. गुप्ता, विनय श्रीवास्तव, योगेंद्र बिंद, लक्षन खरवार, रामलाल चेरो, विमलेश चौबे, मनीष पटेल, दिलीप चौबे, राकेश मेहता, अंकुर सिंह, विजय चौहान, परशुराम केशरी, शिवनाथ जायसवाल, यादवेन्द्र द्विवेदी, विशाल गुप्ता, नार सिंह पटेल, सुनिल सिंह, संजय केशरी समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-ग्राम प्रधानों ने विभिन्न मुद्दों पर सदर विधायक को सौंपा पत्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button