Sonbhadra News-एक सप्ताह के लिए दिलाए घर में जमाया कब्जा, पीड़ित लगा रहा न्याय की गुहार
Sonbhadra News-थाना रायपुर क्षेत्र के करौली गांव निवासी राजनाथ सिंह पुत्र स्व. बल्ली सिंह ने अपने ही घर पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़ित का कहना है कि गांव का ही एक परिवार मुंबई से वापस आया था। पुलिस और ग्रामीणों की मौजूदगी में उन्हें एक सप्ताह तक रहने के लिए उसका घर दिलाया गया था। शर्त यह थी कि सप्ताह पूरा होने पर वे कहीं और चले जाएंगे। लेकिन निर्धारित समय बीतने के बाद जब मकान खाली करने के लिए कहा गया तो संबंधित व्यक्तियों ने घर छोड़ने से साफ इंकार कर दिया और उसे अपना मकान बताते हुए कब्जा जमा लिया।
राजनाथ सिंह का आरोप है कि मामले की शिकायत संबंधित थाने में की गई, किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर प्रकरण से अवगत कराया गया, फिर भी अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। पीड़ित ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ दबंग व्यक्ति जबरदस्ती कब्जा किए हुए हैं और आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं।
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-ग्राम प्रधानों ने विभिन्न मुद्दों पर सदर विधायक को सौंपा पत्र