Sonbhadra News-विस्तारित वार्डों में 40-40 इलेक्ट्रिक लाइट का वितरण, नपा अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
Sonbhadra News-नगर पालिका क्षेत्र के विस्तारित वार्डों में रोशनी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद व अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में 40-40 इलेक्ट्रिक लाइटों का वितरण गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम में संबंधित सभासदों को लाइटें सौंपी गईं, जिन्हें अपने-अपने वार्डों में जरूरत के अनुसार लगवाया जाएगा।
नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में हाल ही में लगभग 15 नए वार्डों का विस्तार हुआ है, जिनमें प्रकाश व्यवस्था की आवश्यकता को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में अभी भी अंधेरा है, वहां जनता या सभासद द्वारा सूचना मिलने पर तुरंत प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी।
लाइट लगाने का कार्य होगा जनहित में
रूबी प्रसाद ने स्पष्ट किया कि यदि किसी मोहल्ले या गली में प्रकाश की आवश्यकता महसूस होती है, तो संबंधित क्षेत्र के सभासद या नागरिक नगर पालिका को सूचित कर सकते हैं, जिसके आधार पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर लाइट लगाने का कार्य करेगी।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग
इस अवसर पर जेई राजकुमार, सभासदगण राकेश कुमार, मनोज चौबे, ओमप्रकाश, गायत्री, अनवर अली, अशोक कुमार, चंद प्रकाश दुबे, भैया लाल, हीरावती, सितारा सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। साथ ही नगर पालिका कर्मचारी अजीत सिंह, विमलेश कुमार, राजीव कुमार, संत सोनी आदि ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई।
Sonbhadra News-Read Also-Amethi News-जिलाधिकारी ने सुनीं जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश