Sonbhadra News-ज्योति कलश यात्रा का रॉबर्ट्सगंज में हुआ कलश पूजन
Sonbhadra News-अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्ति कुन्ज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित ज्योति कलश यात्रा सोनभद्र जिले में पहुंच गई है। इस यात्रा का उद्देश्य पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा प्रज्ज्वलित अखण्ड दीप की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा है।
22 जुलाई को सोनभद्र जिले में पहुंची ज्योति कलश यात्रा का रॉबर्ट्सगंज में कलश पूजन किया गया। इस अवसर पर गायत्री मंत्र का सामूहिक उच्चारण किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में धार्मिक माहौल बन गया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और पूजन और महाआरती में शामिल हुए।
जिला सह समन्वयक अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि गायत्री परिवार सदैव समाज को जागरूक करने एवं मानव में देवत्व का उदय हेतु सतत प्रयासरत रहता है। पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का राष्ट्र को श्रेष्ठ बनने में बहुमूल्य योगदान है।
ज्योति कलश यात्रा 1 अगस्त तक विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करके चंदौली के लिए प्रस्थान करेगी।
इस मौके पर रामदेव, रामदुलारे विश्वकर्मा, सुशील, सरिता जायसवाल, सुमन, ऊषा, योगेश्वर आदि उपस्थित थे।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-रक्तदान के प्रति सकारात्मक अवधारणा अपनाने की आवश्यकता है