Sonbhadra News-ऊम्भा कांड की छठी बरसी पर ग्रामीणों को रोका गया, कांग्रेस ने जताया विरोध

Sonbhadra News-सोनभद्र जिले के बहुचर्चित ऊम्भा नरसंहार कांड की छठी बरसी पर गुरुवार को भी प्रशासन ने ग्रामीणों को घटनास्थल तक पहुंचने से रोक दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और बैरिकेडिंग लगाकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम को सीमित कर दिया गया।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गौड़ की अगुवाई में स्थानीय आदिवासी और ग्रामीण श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए थे, लेकिन उपजिलाधिकारी घोरावल और पुलिस प्रशासन ने उन्हें घटनास्थल पर जाने से रोक दिया। इसके विरोध में कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

रामराज सिंह ने आरोप लगाया कि “पिछले वर्षों की तरह इस बार भी प्रशासन ने श्रद्धांजलि में बाधा डाली है। न तो पीड़ितों को न्याय मिला और न ही विवादित जमीन का निस्तारण हो सका है। बिजली और नेटवर्क जैसी बुनियादी समस्याएं भी जस की तस हैं। यह सरकार गरीब, आदिवासी और वंचित समाज के खिलाफ है।”

कार्यक्रम में मौजूद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य आशुतोष दुबे ‘आशु’ ने कहा, “जहां देश में 5G की बात हो रही है, वहीं ऊम्भा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में आज भी नेटवर्क नहीं है। सोनभद्र प्रदेश को भारी राजस्व देता है, फिर भी यहां विकास की उपेक्षा की जा रही है।”

ब्लॉक अध्यक्ष लल्लू राम पांडेय ने भी प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए और कहा, “यह कोई छोटी घटना नहीं थी, लेकिन व्यवस्था के नाम पर सिर्फ वादे मिलते हैं।”

प्रमुख उपस्थित लोग:

कार्यक्रम में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता, सोशल आउटरीच डिपार्टमेंट जिला अध्यक्ष सुशील राव, नंदलाल गौड़, अनीता देवी, अतवारी, शांति गोड़, राजन पांडेय, रामपति गोड़, बाबुन्दर गोड़, रामपाल सिंह, बंसतलाल, अनिल कुमार गोड़ सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।


पृष्ठभूमि:
गौरतलब है कि 17 जुलाई 2019 को ऊम्भा गांव में जमीन विवाद को लेकर 11 आदिवासियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना देशभर में सुर्खियों में रही थी। प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस घटना पर तत्काल संज्ञान लिया था, लेकिन प्रशासन ने उन्हें चुनार किले में नजरबंद कर दिया था।

Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-विस्तारित वार्डों में 40-40 इलेक्ट्रिक लाइट का वितरण, नपा अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button