Sonbhadra News-बारावफात एवं गणेश चतुर्थी को पीस कमेटी बैठक आयोजित

Sonbhadra News-शाहगंज थाना परिषद में बुधवार को घोरावल का राहुल पांडेय के नेतृत्व में आगामी त्योहार बारावफात एवं गणेश चतुर्थी को लेकर पीस कमेटी की बैठक की आयोजित।

वहीं सीओ राहुल पांडेय ने बताया कि शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई सभी धार्मिक आयोजनों को निर्धारित मार्ग व समय के अनुसार सम्पन्न करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।
डीजे, जुलूस, लाउडस्पीकर आदि के प्रयोग में निर्धारित समयावधि एवं मानकों का पालन करने के निर्देश दिए गए।
कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना स्तर पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की जानकारी दी गई।
किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना से बचने तथा कोई समस्या होने पर सीधे पुलिस को सूचित करने की अपील की गई।

पीस कमेटी में उपस्थित समस्त नागरिकों ने पुलिस प्रशासन को सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया एवं आपसी भाईचारे से त्योहार मनाने की सहमति व्यक्त की।
वहीं क्षेत्राधिकारी द्वारा यह भी कहा गया कि किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर थाना प्रभारी शाहगंज जितेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-2,425मुख्य सेविकाओं एवं 13 फार्मार्सिस्ट को मिले नियुक्ति पत्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button