Sonbhadra News-गणेश चतुर्थी पर बच्चों ने दिखाई कला प्रतिभा

Sonbhadra News-प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल प्रभापुरम एवं प्रकाश जीनियस किड्स स्कूल टैगोर नगर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर बच्चों ने अपनी कला प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। इस दौरान बच्चों ने भगवान गणेश की प्रतिमाएं, चित्रकला और सजावटी शिल्प तैयार किए, जिन्हें देखकर सभी ने सराहना की।

विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद जैन ने बच्चों की रचनात्मकता को सराहते हुए कहा कि बच्चों की प्रतिभा ही राष्ट्र का भविष्य है। उनकी मेहनत और लगन प्रशंसनीय है और विद्यालय सदैव ऐसे प्रयासों को प्रोत्साहित करता रहेगा।

कार्यकारी अधिकारी संतोष कुमार पांडे ने बच्चों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी कल्पना शक्ति और परिश्रम ने इस पर्व को और भी खास बना दिया है। यह उनकी उज्ज्वल सफलता की झलक है।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षक-शिक्षिकाएं अंबर उपाध्याय, सुरेंद्र यादव, साधना पांडे, अनीता सोनी, सीता पांडे, दीप्ति मिश्रा, रागिनी शुक्ला, राजनंदनी चौबे, आभा पांडे, पूनम, श्रद्धा मिश्रा, शिखा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Sonbhadra News-Read Also-Chopan News-नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने किया सीसी रोड का शिलान्यास

Related Articles

Back to top button