Sonbhadra News-मेजर ध्यान चन्द को दी गई श्रद्धांजली, फिट इंडिया की शपथ ली गई
Sonbhadra News-राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के महान जादूगर स्व. मेजर ध्यान चन्द के जन्मदिन के अवसर पर जिला खेल कार्यालय सोनभद्र द्वारा राजा शारदा महेश इण्टर कालेज, रावर्टसगंज में प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मेजर ध्यान चन्द को श्रद्धांजली दी गई और प्रतिभागियों ने फिट इंडिया शपथ ली।
प्रतियोगिता में 60 मिनट के टीम खेल एवं मनोरंजक खेल, साथ ही संडे ऑन साइकिल में नागरिकों ने अखिल भारतीय स्तर की भागीदारी दिखाई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रधानाचार्य डा. बृजेश कुमार सिंह ने मेजर ध्यान चन्द के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
साइकिल रेस का प्रस्थान राजा शारदा महेश इण्टर कालेज से शीतला माता मंदिर चौहार होते हुए धर्मशाला चौराहा तक हुआ और वापस कालेज परिसर में समाप्त हुई। इस रेस में लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में मेजर ध्यान चन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुए खिलाड़ियों को लगन और उत्साह के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. अरविन्द सिंह, डॉ. नितेश शाहु, डॉ. अंजनी, एथलेटिक्स कोच सुनील यादव, वॉलीबॉल कोच सुबाष कुमार, भारउतोलन कोच विनोद यादव, तीरंदाजी कोच विश्वास सुमंगला, और अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
अतिथि एवं खिलाड़ियों का धन्यवाद जिला क्रीड़ा अधिकारी समीम अहमद ने किया।
Sonbhadra News-Read Also-Chandauli News-जायसवाल यूथ क्लब महिला मंडल ने हर्षोल्लास के साथ मनाया तीज महोत्सव