Sonbhadra News-अलग राज्य बने बिना सोनांचल का विकास संभव नहीं: रोशन लाल याद
Sonbhadra News-अलग सोनांचल राज्य की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत सोनांचल संघर्ष वाहिनी ने 2027 के विधानसभा चुनाव में सोनांचल की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रोशन लाल यादव ने रविवार को रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के घसिया बस्ती में आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि—
“बिना अलग राज्य सोनांचल बने, इस क्षेत्र का चौमुखी विकास संभव नहीं है।”
आदिवासियों की अनदेखी का आरोप
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही सोनांचल के आदिवासियों की जल, जंगल और जमीन शोषणकारी ताकतों द्वारा छीनी जा रही है, लेकिन सरकार इस पर अंकुश लगाने में विफल रही है। आज भी अधिकांश आदिवासी पक्के घर और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।
रोशन लाल यादव ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति के गजेटियर के मुताबिक, 25 साल से अपने जल-जंगल-जमीन पर काबिज आदिवासियों को बिना समुचित पुनर्वास के बेदखल नहीं किया जा सकता। बावजूद इसके, वन विभाग नियमों का पालन नहीं कर रहा और न ही सरकार उन्हें जमीन का पट्टा देने की पहल कर रही है।
रोजगार में भेदभाव और शोषण
सोनांचल संघर्ष वाहिनी के अध्यक्ष ने कहा कि यहाँ की निजी कंपनियों में आने वाली संविदा नौकरियों को भी दलालों और माफियाओं के जरिए बाहरी लोगों को बेचा जा रहा है। जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है और भर्ती प्रक्रिया की कोई ठोस गाइडलाइन तक नहीं बनवा सका।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विस्थापित और बेरोजगार जब अपने हक की लड़ाई लड़ते हैं तो उन पर संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज कर उत्पीड़न किया जाता है।
बदहाल सड़कें, थमा विकास
यादव ने कहा कि आज सोनांचल के गाँवों की सड़कें इस कदर जर्जर हो चुकी हैं कि उन पर चलना मुश्किल है। सोनांचल का विकास दर शून्य पर पहुंच गया है जबकि जनप्रतिनिधि अपने-अपने विकास का ढोल पीट रहे हैं।
2027 में सभी सीटों पर चुनाव
उन्होंने स्पष्ट किया कि सोनांचल संघर्ष वाहिनी 2027 के विधानसभा चुनाव में अपने दम पर सोनांचल की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। हालाँकि, गठबंधन के लिए दरवाजे भी खुले रहेंगे।
यादव ने घोषणा की कि जल्द ही सोनांचल व्यापी जन आंदोलन चलाया जाएगा ताकि अलग सोनांचल राज्य की मांग को और मजबूत किया जा सके।
रिपोर्ट – रवि पाण्डेय
Sonbhadra News-Read Also-Congress poster in Prayagraj : राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया में जारी किया पोस्टर