Sonbhadra News-देश-भर में ‘गणेश उत्सव’ की धूम : डॉ. धर्मवीर तिवारी
Sonbhadra News-देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. धर्मवीर तिवारी के नेतृत्व में बूथ संख्या 14 पर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने सुना।
प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार बारिश से हुए भूस्खलन और बाढ़ की आपदा पर गहरा दुख व्यक्त किया और देशवासियों से आपसी सहयोग एवं सजगता की अपील की। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं देश की परीक्षा ले रही हैं, और ऐसे समय में एकजुट रहना ही हमारी ताकत है।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने ‘वोकल फॉर लोकल’ पर जोर देते हुए कहा—
त्योहारों के अवसर पर उपहार वही दें जो भारत में बने हों,
पहनावा वही जो देश में बुना हो,
सजावट और रोशनी भी भारतीय उत्पादों से ही करें।
उन्होंने गर्व से कहने का आह्वान किया—“ये स्वदेशी है।”
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि स्वच्छता से त्योहारों का आनंद और बढ़ जाता है, इसलिए हर अवसर पर स्वच्छता को प्राथमिकता देनी चाहिए।
इस अवसर पर सभासद विनोद सोनी, राजू तिवारी, योगेश सिंह, आशीष श्याम सोनी, रिशु, संतोष अरुण, संदीप पटेल, अश्वनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-अलग राज्य बने बिना सोनांचल का विकास संभव नहीं: रोशन लाल याद