Sonbhadra News-ग्राम रोजगार सेवक पंचायत मित्र वेलफेयर एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन
Sonbhadra News-ग्राम रोजगार सेवक पंचायत मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार को जिलाध्यक्ष विनय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में रोजगार सेवकों ने विरोध प्रदर्शन किया और अपनी माँगों को लेकर उपायुक्त श्रम रोजगार सेवक को ज्ञापन सौंपा।
रोजगार सेवकों ने आरोप लगाया कि चतरा ब्लाक के सेवकों का ईपीएफ (EPF) वर्ष 2015-16 से अल्पमान देय में कट रहा है, लेकिन आज तक उनके खातों में लगभग 1 लाख रुपये या उससे भी कम राशि ही जमा हो पाई है। जबकि जनपद के अन्य ब्लॉकों में चतरा को छोड़कर 2 लाख रुपये से अधिक की धनराशि जमा की जा चुकी है। सेवकों ने कहा कि ब्लॉक स्तर की लापरवाही के कारण न तो राशि जमा की गई और न ही ईपीएफ फंड की बुकिंग कराई गई।
रोजगार सेवकों ने चेतावनी दी कि यदि किसी सेवक के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसके परिवार को न तो पूरा ईपीएफ फंड मिलेगा और न ही अन्य लाभ। ऐसे में शासन को तत्काल इस पर संज्ञान लेकर समाधान करना चाहिए, अन्यथा जनपद के समस्त रोजगार सेवक आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
योगेन्द्र कुमार विन्द और प्रशांत सिंह ने कहा कि जनपद में कृषि विभाग का क्रॉप सर्वे का कार्य भी रोजगार सेवकों से कराया जा रहा है, जबकि यह मनरेगा से अलग योजना है। उनके पास न तो स्वास्थ्य बीमा है और न ही सुरक्षा की कोई व्यवस्था। खेतों में काम करते समय सांप-बिच्छू जैसे विषैले जीवों से जान का खतरा बना रहता है। अतः यह कार्य किसी नियमित सरकारी कर्मचारी से कराया जाना चाहिए।
इस दौरान योगेन्द्र कुमार प्रदीप, सौरभ, प्रशांत सिंह, संजय कुमार, बाबू लाल, त्रिलोकी, विनय, प्रदीप कुमार, विजय बहादुर, नंदलाल, प्रमोद पांडे, अमरनाथ सहित कई रोजगार सेवक मौजूद रहे।
Sonbhadra News-Read Also-Bengal Protest: सिउड़ी प्राथमिक विद्यालय में छात्र का शर्ट उतरवाने पर हंगामा, अभिभावकों का विरोध