Sonbhadra News-तकनीकी सहायक के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

Sonbhadra News-राबर्ट्सगंज ब्लॉक के ग्राम करारी के ग्रामीण सोमवार को ग्राम प्रधान संगीता त्रिपाठी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे और तकनीकी सहायक विनोद शुक्ला के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का आरोप है कि मनरेगा मजदूरी का भुगतान महीनों से लंबित है, जिससे उनके परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। जब भी मजदूरी की मांग की जाती है तो तकनीकी सहायक विनोद शुक्ला अभद्र व्यवहार करते हैं। यही नहीं, खंड विकास अधिकारी पर भी उचित व्यवहार न करने का आरोप लगाया गया।

ग्रामीणों ने कहा कि मजदूरी न मिलने से उनके घरों में चूल्हा तक जलाना मुश्किल हो गया है। कई बार गुहार लगाने के बाद भी सुनवाई न होने पर वे कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इस मौके पर अबरार, वेद मनी, विजेंद्र, अमीना बेगम, शबनम, राम लोचन, दिनेश, रूबी, सोनी, भुअर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-ग्राम रोजगार सेवक पंचायत मित्र वेलफेयर एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन

Related Articles

Back to top button