Sonbhadra News-सोनभद्र की डॉ. रचना तिवारी को मिलेगा ‘आदित्य संस्कृति विशिष्ट सम्मान’

Sonbhadra News-सांस्कृतिक मासिक पत्रिका आदित्य संस्कृति द्वारा आयोजित हिंदी महोत्सव के तहत पंचम अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन-2025 आगामी 7 व 8 सितम्बर को मां पीतांबरा की नगरी दतिया (म.प्र.) में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सोनभद्र की प्रख्यात कवयित्री एवं शिक्षाविद् डॉ. रचना तिवारी को आदित्य संस्कृति विशिष्ट सम्मान से नवाजा जाएगा।

यह सम्मेलन होटल ब्लू स्टार, सीतासागर के समीप आयोजित होगा। दो दिवसीय आयोजन में कवि सम्मेलन, व्याख्यान, विमोचन, परिचर्चा और पर्यटन जैसे विविध कार्यक्रम होंगे। उद्घाटन 7 सितम्बर की सुबह 9 बजे होगा।

सम्मेलन के मुख्य संरक्षक पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा होंगे। वहीं विशेष अतिथि के रूप में डॉ. रचना तिवारी मंच की शोभा बढ़ाएंगी।

उल्लेखनीय है कि आदित्य संस्कृति पत्रिका ने वर्ष 2020 में डॉ. तिवारी पर विशेषांक प्रकाशित किया था। उनकी साहित्यिक मौलिकता और योगदान को देखते हुए यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है।

अब तक डॉ. रचना तिवारी के नौ काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। उनके सम्मानित होने की खबर से सोनभद्र के साहित्यकारों और साहित्यप्रेमियों में उत्साह का माहौल है।

Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-भाजपा–कांग्रेस आमने-सामने, जिला मुख्यालय पर घंटों माहौल गरमाया

Related Articles

Back to top button