Sonbhadra News-डीपीआर की अनदेखी कर धन का बंदरबांट : कौशल शर्मा
Sonbhadra News-नगर उरमौरा स्थित होटल वैभव में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन सोनभद्र की बैठक हुई। इसके बाद जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में नगर में हो रहे नाली निर्माण पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि इस परियोजना की डीपीआर ही संदिग्ध है, जबकि डीपीआर किसी भी परियोजना का ब्लूप्रिंट होती है। प्रोजेक्ट को डाइवर्ट कर दिया गया है और नाला नगर के लिए “सफेद हाथी” साबित हो रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि गंदा पानी सीधे पकरी जाने वाली नहर में गिराया जा रहा है, जो सिंचाई और पशुओं के उपयोग में आता है। इससे संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा है। शर्मा ने कहा कि जल प्रदूषण निवारण अधिनियम 1974 के अनुसार बिना शोधन के अपशिष्ट जल नदी में डालना अपराध है, फिर भी जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं।
जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह ने कहा कि 2016 में बने नाले का ढलान सही न होने से जलभराव की समस्या बनी रही, परंतु नए नाले का निर्माण करने से पहले कारणों का समाधान नहीं किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल ने बताया कि कई जगह नालियां सड़क से ऊंची बना दी गई हैं, जिससे घरों में पानी भरने की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन ने सवाल उठाया कि 2020 की योजना को 2025 की बरसात में आनन-फानन में क्यों लागू किया गया। निर्माण कंपनी पर भी नियमों की अनदेखी और घटिया कार्य का आरोप लगाया गया।
बैठक में वक्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाला गया तो व्यापारी सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। इस मौके पर प्रितपाल सिंह, राजेश जायसवाल, दिलकरन सिंह, अमित अग्रवाल, गुरप्रीत सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-शिकायतों के निस्तारण के दिए गए निर्देश : रूबी प्रसाद