Sonbhadra News-सड़क निर्माण को लेकर उठे सवालों पर ईओ का निरीक्षण
Sonbhadra News-नगर पंचायत चोपन में सड़क निर्माण को लेकर उठ रहे सवालों के बीच अधिशासी अधिकारी (ईओ) मधुसूदन जायसवाल ने सोमवार को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं होगा। ठेकेदार को चेतावनी दी गई कि यदि निर्माण मानकों के विपरीत पाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क वर्षों से जर्जर हालत में थी और इसके बनने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। सभासद सुशील साहनी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग अफवाह फैलाकर विकास कार्यों में रुकावट डाल रहे हैं, जबकि सड़क जनता की मांग पर बनाई जा रही है।
भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि और समाजसेवी ज्ञानेन्द्र पाठक ने कहा कि सड़क निर्माण से नशा मुक्ति अस्पताल, सोनेश्वर महादेव मंदिर, निषाद राज पार्क और सोन नदी घाट तक पहुंच आसान होगी। लंबे समय से खराब पड़ी इस सड़क की मरम्मत से लोगों को सहूलियत मिलेगी।
ईओ ने आमजन से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और नगर के विकास कार्यों में सहयोग करें ताकि सभी को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
Sonbhadra News-Read Also-Amethi News-महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु विशेष जागरूकता अभियान का शुभारंभ