Sonbhadra News-कार्यालय परिसर में इंटरलॉकिंग व हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन
Sonbhadra News-जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय प्रांगण में इंटरलॉकिंग एवं हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन घोरावल विधायक डॉ. अनिल मौर्य और सदर प्रमुख अजीत रावत ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने की।
विधायक डॉ. अनिल मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर विकास कर रहा है। शिक्षा क्षेत्र में भी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। हाईमास्ट लाइट और इंटरलॉकिंग से न केवल शिक्षकों व कर्मचारियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि परिसर अधिक सुरक्षित भी बनेगा।
सदर प्रमुख अजीत रावत ने कहा कि पहले शिक्षकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब परिसर व्यवस्थित, आकर्षक और सुरक्षित होगा। इसे विकास की दिशा में ठोस कदम बताया।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी लालजी शुक्ल, प्रबंध संचालक राजा शारदा महेश ऋषिकेश पाठक, वित्त एवं लेखाधिकारी मनोज कुमार, डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह, सुशील चौबे, पूजा राय, संतोष कुमार, वंदना सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और शिक्षाविद उपस्थित रहे। संचालन अमर सिंह ने किया।
Sonbhadra News-Read Also-Tanya Mittal in Bigg Boss: ‘बिग बॉस’ की नई राखी सावंत? सोशल मीडिया पर मचा बवाल