Sonbhadra News-संघ की मजबूती के लिए एकजुट होकर करें कार्य – प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र
Sonbhadra News-यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) सोनभद्र द्वारा नगर के एक होटल में शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं शैक्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार, शिक्षकों के हितों की रक्षा और संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई।
प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि शिक्षा विभाग जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा आरटीई की गलत व्याख्या कर छात्र संख्या 150 से कम वाले विद्यालयों से प्रधानाध्यापक के पद समाप्त किए जा रहे हैं। यह परिषदीय विद्यालयों को बंद करने की साजिश है, जिसे यूटा किसी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने शिक्षकों से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया और सरकार से सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि बीएलओ, डीबीटी और एमडीएम जैसी योजनाओं के कार्य से शिक्षकों पर अतिरिक्त बोझ है। उन्हें इनसे मुक्त कर केवल शिक्षण कार्य करने दिया जाना चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने मंडल और जिला स्तर के पदाधिकारियों की घोषणा की। अखिलेश सिंह गुंजन को मंडल अध्यक्ष और रूद्र मिश्रा को जिला महामंत्री मनोनीत किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवम अग्रवाल ने की। इस मौके पर अंजनी द्विवेदी, निवेदिता रेमी, कृष्ण कुमार, विकास यादव, सूर्य प्रकाश सिंह, संतोष यादव, वकील अहमद, अजय द्विवेदी, रचना अग्रवाल, संघमित्रा राय, त्रिपदा सेंगर, बी.एन. सिंह, रेखा, सुनिता चौधरी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
Sonbhadra News-Read Also-Railways train cancelled: भारी बारिश के कारण जम्मू में 68 ट्रेनें रद्द, 24 फिर से शुरू होंगी