Sonbhadra News-एडीजी ने 172 ग्राम चौकीदारों को साइकिल, छाता व टार्च वितरित किए
Sonbhadra News-अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया के जनपद आगमन पर पुलिस लाइन चुर्क में सलामी गार्द द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद आयोजित ग्राम प्रहरी सम्मान समारोह में जनपद के विभिन्न थानों के 172 ग्राम चौकीदारों को साइकिल, छाता और टार्च वितरित किए गए। एडीजी ने हरी झंडी दिखाकर चौकीदारों को रवाना भी किया।
इस मौके पर एडीजी ने कहा कि ग्राम प्रहरी पुलिस विभाग की पहली कड़ी हैं। उन्हें सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि वे गांवों में होने वाली छोटी-बड़ी घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस तक पहुँचा सकें। इससे जनपद की कानून-व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।
समारोह में पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आर.पी. सिंह और पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा भी मौजूद रहे। चौकीदारों ने उपहार पाकर पुलिस अधिकारियों का आभार जताया।
आरक्षियों को सम्बोधन
पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आरक्षियों को संबोधित करते हुए एडीजी ने कहा कि “वर्दी केवल पोशाक नहीं, बल्कि जिम्मेदारी, अनुशासन और जनता की सेवा का प्रतीक है।” उन्होंने कहा कि एक आरक्षी का आचरण, भाषा, समयबद्धता और संवेदनशीलता ही पुलिस की सकारात्मक छवि गढ़ती है।
Sonbhadra News-Read Also-Vice Presidential Election 2025: NDA सांसदों को PM मोदी का डिनर, क्या है रणनीति?