Sonbhadra News-इनर व्हील क्लब आर्या ने बच्चों को वितरित की पाठ्य सामग्री
Sonbhadra News-सामाजिक संस्था इनर व्हील क्लब आर्या, रॉबर्ट्सगंज की ओर से इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल, रॉबर्ट्सगंज में बच्चों और शिक्षकों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष वंदना वर्मा ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना समाज की जिम्मेदारी है। पाठ्य सामग्री वितरण का उद्देश्य बच्चों में पढ़ाई के प्रति उत्साह बढ़ाना और उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के साथ सामान्य ज्ञान की जानकारी भी दी। इस मौके पर सचिव पूजा अग्रहरि, उपाध्यक्ष रितु अग्रवाल, नीलू अग्रवाल, आईएसओ अर्पिता कुशवाहा, परिणीता सिंह, शिल्पी केसरी, दीपा मेहता, अंकिता केजरीवाल और जसप्रीत कौर उपस्थित रहीं।
Sonbhadra News-Sonbhadra News-महिला कल्याण विभाग ने चलाया जनजागरूकता अभियान