Sonbhadra News-रामस्वरूप विश्वविद्यालय में लाठीचार्ज और अनियमितताओं के विरोध में ABVP का मसाल जुलूस

Sonbhadra News-रामस्वरूप विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज और शैक्षणिक अनियमितताओं के विरोध में शुक्रवार शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), सोनभद्र इकाई ने रॉबर्ट्सगंज नगर में मसाल जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया।

ABVP कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में विधि पाठ्यक्रम की मान्यता की कमी, भवनों पर अवैध कब्ज़ा, कोर्ट के आदेशों की अनदेखी और आर्थिक अनियमितताओं जैसे मुद्दों को लेकर आक्रोश जताया।

ABVP की प्रमुख माँगें

  • लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों व बाहरी तत्वों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी हो।

  • विधि पाठ्यक्रमों की अनुमति व नवीनीकरण की तथ्यात्मक जांच हो, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

  • विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा की गई अवैध वसूली की जांच कर रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।

  • हाल ही में तहसीलदार कोर्ट द्वारा 27.96 लाख रुपये जुर्माना लगाने और 6 बीघे भूमि से कब्ज़ा हटाने के आदेश पर तुरंत बुलडोज़र कार्रवाई हो।

  • चांसलर, वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार समेत सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों की गिरफ्तारी की जाए।

ABVP पदाधिकारियों की चेतावनी
प्रदेश सह मंत्री शशांक मिश्रा ने कहा कि छात्रों की आवाज़ को दबाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विभाग संयोजक सौरभ सिंह ने इसे पूरे प्रदेश के छात्रों के भविष्य से जुड़ा मसला बताया।
जिला संयोजक ललितेश मिश्रा ने चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे में ठोस कार्रवाई न हुई तो ABVP प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ेगा।

जुलूस में मनमोहन (प्रान्त जनजाति कार्य प्रमुख), अनमोल सोनी (प्रान्त कार्यसमिति सदस्य), राहुल जलान (तहसील संयोजक), पूर्व जिला संयोजक सौरभ चौबे, मृगांक दुबे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

रिपोर्ट – रवि पाण्डेय, सोनभद्र

Sonbhadra News-Read Also-Chandauli News-चंदौली में शिक्षक सम्मान समारोह, उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षकों को किया गया सम्मानित

Related Articles

Back to top button