Sonbhadra News-पंडित विद्याधर इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
Sonbhadra News-पंडित विद्याधर इंटर कॉलेज एवं परमहंस शिक्षण संस्थान, कबरी में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ‘राधाकृष्णन’ के चित्र के साथ भारत माता और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, धूप-दीप प्रज्ज्वलन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश चतुर्वेदी ने कहा कि “गुरु और शिष्य का रिश्ता अत्यंत पावन है। इस रिश्ते की पवित्रता बनाए रखने के लिए गुरु और शिष्य दोनों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना चाहिए।” संरक्षक सुरेश तिवारी ने कहा कि शिक्षक शिशु के सर्वगुणों को बढ़ाने वाला मार्गदर्शक होता है।
इस अवसर पर छात्राओं ने कक्षाओं को सजाकर अध्यापकों की आरती उतारी और उनका सम्मान किया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने टीचिंग क्रियाओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। विद्यालय ने सबसे सुंदर डेकोरेशन करने वाली कक्षाओं और बेस्ट टीचिंग प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक सुरेश तिवारी, श्रवण कुमार पाण्डेय, कृष्ण देव पाण्डेय, अनुराग त्रिपाठी, मनीष दूबे, सगीर खान, राजू प्रसाद, अमिताभ बच्चन, संदीप चौहान, पूजा पाण्डेय, शशि पटेल, चन्द्रभान देव, पूजा सिंह, निधि सिंह, श्वेता सिंह, पायल सोनी, आरती, पूजा भारती, सरोज, प्रीति सहित सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रही।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-रामस्वरूप विश्वविद्यालय में लाठीचार्ज और अनियमितताओं के विरोध में ABVP का मसाल जुलूस