Sonbhadra News-सोनभद्र में राधाकृष्णन जयंती पर शिक्षक सम्मान, रामनिहोर ने भाजपा सरकार पर उठाया शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार का मुद्दा
Sonbhadra News-भारत के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर जिला पार्टी कार्यालय में पुष्प अर्पित कर शत-शत नमन किया गया और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों को समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने सम्मानित किया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए रामनिहोर यादव ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन ने स्वयं यह सुझाव दिया कि उनका जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जिससे शिक्षा का स्तर गिर रहा है और गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा शिक्षकों और गरीब बच्चों के अधिकारों की रक्षा करती रहेगी।
शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष इं. अजीत कुमार मौर्य ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में शिक्षकों की अनदेखी हो रही है और शिक्षा स्तर गिर रहा है। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर गरीब बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करें।
संगोष्ठी में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी, अनिल प्रधान, अली मुख्तार, कमलेश पटेल, बृजेश पटेल, मंगलम गोपालन, आशीष कुमार विश्वकर्मा, राजकुमार यादव, वीरेंद्र बहादुर यादव, जय हिंद सिंह चौहान सहित अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-लायंस क्लब ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित