Sonbhadra News-रॉबर्ट्सगंज में संगीता पाण्डेय के सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन
Sonbhadra News-शिक्षक दिवस के अवसर पर रॉबर्ट्सगंज स्थित राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज में अर्थशास्त्र प्रवक्ता संगीता पाण्डेय के सेवानिवृत्ति उपरांत विदाई समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद राम सकल ने कहा कि शिक्षक समाज की नींव होते हैं और संगीता पाण्डेय ने न केवल विद्यार्थियों को शिक्षा दी, बल्कि उनके चरित्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। विशिष्ट अतिथि सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत ने कहा कि शिक्षक दिवस पर शिक्षक के प्रति सम्मान और उनके योगदान को याद करना अत्यंत आवश्यक है। भाजपा नगर अध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव ने उनके अनुभव और ज्ञान से विद्यार्थियों और सहकर्मियों को हुए लाभ की सराहना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार, आशुतोष सिंह, सूर्य देव राम, दिवाकर सिंह, प्रेम सिंह पटेल, वरिष्ठ सहायक सुजाता सिंह तथा शिक्षिकाएँ अर्चना सिन्हा, कविता यादव, प्रियंका द्विवेदी, रंजिता सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। मंच संचालन सुरेश चंद्र कन्नौजिया एवं सुनील कुमार राव ने किया।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-सोनभद्र में राधाकृष्णन जयंती पर शिक्षक सम्मान, रामनिहोर ने भाजपा सरकार पर उठाया शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार का मुद्दा