Sonbhadra News:पीएम मोदी का जीवन सेवा और समर्पण से भरा: अनिल सिंह

Sonbhadra News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा की जिला स्तरीय कार्यशाला सोमवार को भाजपा कार्यालय राबर्ट्सगंज में आयोजित हुई। कार्यशाला की शुरुआत पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिला प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन राष्ट्र और समाज के प्रति सेवा व समर्पण का अद्वितीय उदाहरण है।” उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिला से लेकर बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

सेवा पखवाड़ा की रूपरेखा

  • 17 सितंबर: पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर 75 यूनिट रक्तदान शिविर, बूथ स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम और संकल्प दिलाने का आयोजन।

  • 17 से 24 सितंबर: विभिन्न स्वास्थ्य शिविर।

  • 18 सितंबर से 2 अक्टूबर: मंडल स्तर पर रक्तदान शिविर।

  • 18 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी।

अनिल सिंह ने कहा कि “सेवा पखवाड़ा जनता के बीच जाने का एक माध्यम है। मोदी जी ने जाति-मजहब आधारित राजनीति की धुरी को बदलकर गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं को केंद्र में रखा। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हमें नरेंद्र भाई मोदी जैसा नेतृत्व मिला है।”

कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक मौर्या ने की, जबकि संचालन जिला सह संयोजक/जिला मंत्री संतोष शुक्ला ने किया।

इनकी रही विशेष उपस्थिति
कार्यशाला में अनुसूचित आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, घोरावल विधायक अनिल मौर्या, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तिरथराज, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, अशोक मिश्रा, रामलखन सिंह, नागेश्वर देव पांडेय, चांदप्रकाश जैन सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, प्रभारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Sonbhadra News:Read Also-Sonbhadra News: मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायतों में झूठी आख्या, शिक्षा विभाग पर उठे सवाल

Related Articles

Back to top button