Sonbhadra News-शिक्षा बच्चों को ज्ञान, कौशल और मूल्यों से भर देती है: वंदना वर्मा

Sonbhadra News-सामाजिक संस्था इनर व्हील क्लब आर्या रॉबर्ट्सगंज की ओर से जय ज्योति विद्यालय चुर्क की कक्षा 8 की छात्रा दीक्षा चौबे की शिक्षा का संपूर्ण खर्च एक वर्ष तक वहन किया जाएगा। क्लब ने यह पहल छात्रा की पढ़ाई को निरंतर बनाए रखने और उसे बेहतर भविष्य देने के उद्देश्य से की है।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष वंदना वर्मा ने कहा कि “सपने वे नहीं जो हम सोते समय देखते हैं, बल्कि वे हैं जो हमें सोने नहीं देते। शिक्षा वही साधन है जो इन सपनों को साकार करती है। शिक्षा बच्चों को ज्ञान, कौशल और मूल्यों से भर देती है। इससे उनका समग्र विकास होता है, आत्मविश्वास बढ़ता है और वे समाज में सकारात्मक योगदान देकर जिम्मेदार नागरिक बनते हैं।”

कार्यक्रम में क्लब की सचिव पूजा अग्रहरि, उपाध्यक्ष ऋतु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीमा अग्रवाल, सदस्य निधि गुप्ता, प्रकाश कौर, स्तुति अग्रहरि सहित अन्य सदस्य मौजूद रहीं।

Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News: मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायतों में झूठी आख्या, शिक्षा विभाग पर उठे सवाल

Related Articles

Back to top button