Sonbhadra News: स्मृति में पेड़ लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित, शोक संवेदना व्यक्त
Sonbhadra News:रॉबर्ट्सगंज सदर विधानसभा क्षेत्र में चल रहा “पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान लगातार प्रभावी होता जा रहा है। मंगलवार को अभियान के अस्सीवें दिन चरका महादेव मंदिर, नेवारी डुमरिया में पौधारोपण किया गया और ग्रामीणों को सैकड़ों पौधे वितरित किए गए।
इस अवसर पर खुझ्झा गांव में स्वर्गीय शौरभ शुक्ल की स्मृति में तथा भरसही गांव में गिरजा शुक्ला के पिता की स्मृति में पेड़ लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और शोक संवेदना व्यक्त की गई। वहीं बेलगाई गांव में भी पौधारोपण किया गया।
अभियान के संयोजक युवा समाजसेवी संदीप मिश्रा ने कहा कि “पौधे हमारे जीवन के लिए प्राणवायु देते हैं। आज लगाया गया पौधा आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण देगा। केवल पेड़ लगाना ही नहीं बल्कि उनकी सुरक्षा और देखभाल करना भी हमारी जिम्मेदारी है।” उन्होंने बताया कि रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगातार पौधारोपण किया जा रहा है और लोगों को पेड़ की रक्षा का संकल्प भी दिलाया जा रहा है।
स्थानीय ग्रामीण भी इस अभियान से उत्साहपूर्वक जुड़ रहे हैं। कार्यक्रम में प्रदुम्न बिंद, मोनू शर्मा, राज कनौजिया, विजय कुमार बिंद, शिवकुमार बिंद, सलमान अली, सोनू जाटव, प्रदुम्न शर्मा, अरविंद विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Sonbhadra News:Read Also-Sonbhadra News-शिक्षा बच्चों को ज्ञान, कौशल और मूल्यों से भर देती है: वंदना वर्मा