Sonbhadra News:उर्वरक किल्लत को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन

Sonbhadra News:जिले में लगातार बढ़ रही उर्वरक किल्लत से परेशान किसानों ने मंगलवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले सभी विकास खंड कार्यालय परिसरों में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित पाँच सूत्रीय ज्ञापन संबंधित खंड विकास अधिकारी को सौंपा।

इसी क्रम में रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक कार्यालय परिसर में भी संघ पदाधिकारियों और किसानों ने प्रदर्शन करते हुए अपनी आवाज बुलंद की।

भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने कहा कि “देश की अर्थव्यवस्था में कृषि की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है, लेकिन शासन-प्रशासन किसानों की समस्याओं के समाधान में अब तक संतोषजनक भूमिका नहीं निभा पाया है। खाद और बीज की कमी से किसान खुद को ठगा महसूस कर रहा है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि खाद की किल्लत से खरीफ फसलों की पैदावार पर नकारात्मक असर पड़ा है और यदि स्थिति नहीं सुधरी तो रबी सीजन भी प्रभावित होगा। उन्होंने सरकार से किसानों की जरूरत के अनुसार समय से डीएपी और यूरिया की उपलब्धता, गुणवत्तायुक्त बीज वितरण, नहरों की सफाई और टूटे झालों-गेटों की मरम्मत की मांग की। साथ ही सिंचाई के लिए 10 घंटे निर्वाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करने का भी आग्रह किया।

किसानों ने बाढ़ से हुई तबाही का मुआवजा दिलाने और मिर्च-टमाटर जैसी नगदी फसलों के नुकसान का आकलन कर राहत पैकेज जारी करने की भी मांग उठाई।

प्रदर्शन में सदानंद मौर्य, दयाराम मौर्य, महेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, अमित सिंह, नागेश्वर तिवारी, गोपाल सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, सुमित, रमाशंकर पांडेय, दिनेश, श्रीराम, मदन, चंद्रशेखर, रामरतन, छत्रसाल सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, ज्योति जंग सिंह समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।

Sonbhadra News:Read Also-Sonbhadra News: स्मृति में पेड़ लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित, शोक संवेदना व्यक्त

Related Articles

Back to top button