Sonbhadra News-जनसेवा और विकास के प्रति समर्पित रहीं : बीना सिंह
Sonbhadra News-बुधवार को रॉबर्ट्सगंज स्थित समाजसेवी इंद्रदेव सिंह के आवास पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख बीना सिंह की सातवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि देने के लिए जिले के संभ्रांतजन, जनप्रतिनिधि और शुभेच्छु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
वक्ताओं ने कहा कि बीना सिंह ने राजनीति को हमेशा जनसेवा का माध्यम बनाया। वह सामाजिक न्याय और विकास की पक्षधर रहीं। अपनी निष्पक्षता, कुशलता और सक्रियता से उन्होंने नारी शक्ति के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य किया।
क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत से लेकर विधानसभा चुनाव तक अपनी सशक्त पकड़ से उन्होंने अलग पहचान कायम की। गरीबों और कमजोर वर्गों की सेवा के लिए उनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा।
Sonbhadra News-Read Also-Supreme Court recognizes: वोटर सूची में आधार वैध दस्तावेज, ममता बनर्जी ने प्रशासन को दिए निर्देश