Sonbhadra News-बीएलओ ड्यूटी से हटाने को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, चेताया आंदोलन का संकेत

Sonbhadra News-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की ड्यूटी से हटाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों को सौंपा गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने अपनी व्यथा और मांगें स्पष्ट रूप से दर्ज की हैं।

विभागीय कार्यों के बोझ में बीएलओ ड्यूटी असंभव: प्रतिभा सिंह

उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर पहले से ही विभागीय कामकाज का भारी दबाव है। कई कार्यकर्ता तकनीकी संसाधनों की कमी से जूझ रही हैं।

बिना मोबाइल और रिचार्ज के कई कार्यकर्ता कार्य कर रही हैं। कई बुजुर्ग कार्यकत्रियाँ अपने बच्चों के मोबाइल से सरकारी ऐप्स का उपयोग करती हैं। इस स्थिति में बीएलओ की अतिरिक्त ड्यूटी उन्हें और परेशानी में डाल रही है।” – प्रतिभा सिंह

शासनादेश के बावजूद लगाई जा रही जबरन ड्यूटी

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि शासन द्वारा स्पष्ट आदेश जारी किया गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्वाचन या अन्य विभागीय ड्यूटी में ना लगाया जाए, फिर भी जिले में जबरन ड्यूटी लगाई जा रही है। ज्ञापन के साथ शासन का लेटर भी संलग्न किया गया है।

चेतावनी: आंदोलन को होंगे बाध्य

आंगनबाड़ी संघ ने चेतावनी दी कि यदि बीएलओ ड्यूटी से नाम नहीं हटाया गया, तो वे सभी कार्यकर्ता:

प्रशासनिक प्रांगण में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।”

संघ का कहना है कि बीएलओ और विभागीय कार्य एक साथ करना संभव नहीं है, और इससे विभागीय कार्य भी बाधित होगा।

Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-साईं हॉस्पिटल में सर्वाइकल कैंसर रोकथाम हेतु एचपीवी टीकाकरण शिविर, 150 बच्चियों को लगी वैक्सीन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button