Sonbhadra News-जिले में चल रहे प्राइवेट हॉस्पिटल पर कब होगी कार्रवाई : ऊषा चौबे

Sonbhadra News-जिले में अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल और पैथोलॉजी सेंटरों को बंद कराने, मेडिकल कॉलेज में आईसीयू और डिजिटल एक्स-रे चालू कराने सहित कई मांगों को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।

जिला प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्र ने कहा कि “बीजेपी सरकार में सोनभद्र की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। 25 लाख की आबादी वाले जिले में मेडिकल कॉलेज में आईसीयू सुविधा न होने से गंभीर मरीज रास्ते में दम तोड़ देते हैं। डिजिटल एक्स-रे मशीन एक साल से खराब पड़ी है, जिससे मरीजों को प्राइवेट सेंटरों पर दुगुना पैसा चुकाना पड़ रहा है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि हड्डी विभाग के डॉक्टर मरीजों को मनचाही दुकानों से दोगुनी कीमत पर इंप्लांट खरीदने की सलाह देते हैं। वहीं, जिला सचिव सेराज हुसैन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई के नाम पर केवल दिखावा करता है। अवैध हॉस्पिटलों से उगाही कर उन्हें दोबारा चालू करा दिया जाता है।

महिला जिलाध्यक्ष ऊषा चौबे ने कहा कि “अवैध हॉस्पिटल में महिलाओं की डिलीवरी के बाद लापरवाही से जच्चा-बच्चों की मौत आम बात हो गई है, लेकिन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मौन साधे बैठा है।”

जिला महासचिव राहुल सिंह पटेल ने मेडिकल कॉलेज में दलालों के सक्रिय होने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। वहीं, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह और पूर्व जिला महासचिव कन्हैया पांडे ने चेतावनी दी कि अगर हालात नहीं सुधरे तो कांग्रेस व्यापक आंदोलन करेगी।

कांग्रेस नेताओं सुनील मिश्रा और प्रमोद कुमार पांडे ने जिले की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराया।

इस मौके पर पूर्व पीसीसी सदस्य नूरुद्दीन खान, बंशीधर पांडे, जितेंद्र पांडे, महिला कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष शांति विश्वकर्मा, संतोष नागर, शिवपूजन विश्वकर्मा, सीमू, रामरूप शुक्ला, सत्यम मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Sonbhadra News-Read Also-New Delhi: कोल इंडिया ने खदान दुर्घटना की अनुग्रह राशि बढ़ाकर 25 लाख की

Related Articles

Back to top button