Sonbhadra News-पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर होगा ‘मोदी सम्मान समारोह’
Sonbhadra News-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर जिले में ‘मोदी सम्मान समारोह’ का आयोजन 16 सितंबर को सोन पैलेस, चंडी तिराहे पर सुबह 11 बजे से होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल और विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड उपस्थित रहेंगे।
इस समारोह के आयोजक पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि इस विशेष अवसर पर सोनभद्र के शिक्षा, साहित्य और सांस्कृतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही मेधावी विद्यार्थियों, उनके शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन को भी मंच पर सम्मान प्रदान किया जाएगा।
मिश्रा ने कहा कि “विद्यार्थी और शिक्षक समाज की उन्नति का आधार हैं। उन्हें सम्मान देकर हम नई पीढ़ी को प्रेरित करना चाहते हैं।” उन्होंने इसे न केवल प्रधानमंत्री मोदी के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का अवसर बताया, बल्कि स्थानीय स्तर पर उत्कृष्टता और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने की पहल भी कहा।
समारोह की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं और बड़ी संख्या में लोगों के भाग लेने की संभावना है। इस मौके पर सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, भाजपा शहर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव और आलोक रावत समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-मेहंदी, सिलाई, कढ़ाई, बुनाई व हस्तशिल्प प्रतियोगिता आयोजित