Sonbhadra News-राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने म्योरपुर हवाई पट्टी का किया स्थलीय निरीक्षण
Sonbhadra News-म्योरपुर ब्लॉक के कस्बा स्थित निर्माणाधीन हवाई पट्टी का शनिवार शाम स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुद्धी एसडीएम निखिल यादव और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्थानीय सिविल डायरेक्टर मयंक राजपूत से निर्माण कार्य की जानकारी ली।
एसडीएम ने मंत्री को बताया कि हवाई पट्टी से संबंधित न्यायालय का मामला निस्तारित हो चुका है, जिससे अब कार्य में तेजी आएगी। इस पर राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजना है कि हर मंडल में एयरपोर्ट की सुविधा उपलब्ध हो। मिर्जापुर मंडल का यह प्रोजेक्ट प्राथमिकता में है और इसे जल्द शुरू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मंत्री ने अधिकारियों के साथ मंत्रणा करते हुए सुझाव दिया कि हवाई पट्टी का संचालन निजी कंपनियों की साझेदारी में किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि प्रतिदिन 200 यात्री भी यात्रा करेंगे तो उड़ान सेवा शुरू करने में कोई बाधा नहीं आएगी।
स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मंत्री को भरोसा दिलाया कि यह इलाका उद्योगों से समृद्ध है, इसलिए यात्रियों की कमी नहीं होगी।
निरीक्षण के दौरान ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड, श्रवण सिंह गोंड, जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह, दीपक सिंह, आशीष सिंह बिट्टू, गणेश जायसवाल, अनिल सिंह, सुजीत सिंह, दीपक शाह, अमरकेश सिंह, भीम जायसवाल सहित कई स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Sonbhadra News-Read Also-Amethi News-डीएम व एसपी ने दुर्गा पूजा पर्व को लेकर रामघाट का किया निरीक्षण