Sonbhadra News-पूर्व ब्लॉक प्रमुख की स्मृति में पौधरोपण, ‘पेड़ हैं तो प्राण हैं’ अभियान को मिला गांव-गांव समर्थन

Sonbhadra News-पर्यावरण संरक्षण को समर्पित अभियान “पेड़ हैं तो प्राण हैं” अब सोनभद्र के सदर विधानसभा 401 क्षेत्र में तेजी से फैल रहा है। अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में सोमवार को चतरानाई भलुईराजा चतरा और सेमर गांव में पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. लालता सिंह की स्मृति में पौधरोपण किया गया।

हर बूथ पर लगेगा पेड़, संकल्प के साथ जागरूकता

संदीप मिश्रा ने जानकारी दी कि:

“हमने विधानसभा 401 के हर बूथ पर एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया है। इससे न सिर्फ पर्यावरण की रक्षा होगी, बल्कि लोगों को जागरूक भी किया जाएगा कि पेड़ हैं तो प्राण हैं।

बच्चों के नाम पर लगाए जाएंगे पेड़

अभियान के तहत हर गांव में घर-घर जाकर बच्चों के नाम पर एक पेड़ लगाया जाएगा, जिसका संरक्षण बच्चे और उनके परिवारजन करेंगे। इस विचार को ग्रामीणों ने भी खूब सराहा और युवा पीढ़ी बड़ी संख्या में अभियान से जुड़ रही है।

युवाओं ने लिया संरक्षण का संकल्प

पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान हर एक लगाए गए पेड़ को सुरक्षित रखने का संकल्प स्थानीय युवाओं ने लिया। इससे इस अभियान को स्थायित्व और संरक्षण की दिशा में मजबूती मिलेगी।

उपस्थित लोग

इस अवसर पर आकाश चौहानसत्रुधन बिंदआशुतोष सिंह राजपूतअरविंद मोदनवालरोहित सिंहविकास मौर्यविजय चौहानआकाश जायसवालधीरज कनौजियाविवेक जाटव सहित सैकड़ों नौजवान और ग्रामवासी मौजूद रहे।

Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-बीएलओ ड्यूटी से हटाने को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, चेताया आंदोलन का संकेत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button