Sonbhadra News-डि०इं० महासंघ ने किया ब्लड डोनेट सिविर का आयोजन
Sonbhadra News-स्व० इं० आर०के०दत्त की पूण्यतिथि एवं अभियन्ता दिवस के अवसर पर उ०प्र० डि०इं० महासंघ के बैनर तले जनपद सोनभद्र में हवन-पूजन, गरीब नारायण भोजन, वृक्षारोपण के साथ रक्तदान महादान का कार्यक्रम कराया गया, जिसकी अध्यक्षता महासंघ के जनपद अध्यक्ष इं० जितेन्द्र कुमार तिवारी एवं संचालन जनपद सचिव इं० राम प्रवेश पाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के इस मौके पर महासंघ जनपद अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा कहा गया कि हम लोक निर्माण विभाग के कार्य के साथ जन कल्याण कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान देते थे, देते है, देते रहेगें, किसी की जीवन रेखा बने, रक्तदान करें, आपके खून की एक बूद किसी और के लिए जीवन की एक आस हो सकती है। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के जनपद अध्यक्ष इं० संतोष कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है इसमें समाज के हर व्यक्ति को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
इस अवसर पर सिंचाई सिविल के जनपद अध्यक्ष इं० संजय विश्वकर्मा ने कहा कि हम सिंचाई विभाग में सिंचाई कार्यों के साथ रक्तदान महादान जैसे अनमोल कार्यक्रम से हम हमेशा जनहित का कार्य करते रहेगें। इस मौके पर ई० जनार्दन यादव द्वारा कहा गया कि हम जल निगम विभाग के कार्यों के साथ जन कल्याणकारी कार्यों में अपना योगदान देते रहेगें। इस अवसर पर डिप्लोमा अभियन्ताओं ने यह प्रदर्शित किया कि वे इन्जिनियरिंग कार्यों के साथ-साथ मानव कल्याण हेतु भी समर्पित है।
इं० आर०के० दत्त की स्मृति में इं० आशिष कुमार, इं० जनार्दन यादव, इं० योगेन्द्र कुमार, इं० जितेन्द्र कुमार सिंह, इं० राम टहल, इं० संतोष कुमार सिंह, इं० राम प्रवेश पाल, इं० संजीत कुमार, इं० अजय कुमार, इं० जितेन्द्र तिवारी, सूर्यमणि यादव, इं० धन्जय सिंह मौर्य, इं० आलोक सिंह, इं० शैलेश कुमार, इं० छब्बू लाल, इं० गोविन्द कुमार शाहू, इं० शशि शंकर, अनुज श्रीवास्तव, इं० सिंहेश्वर मणि तिवारी, देव कुमार सिंह, इं० प्रेम प्रकाश, इं० सुमित सिंह, इं० राजेश कुमार, शनि कुमार, इं० राज कुमार राज, विनोद कुमार मिश्र व आशुतोष कुमार चौबे (शनि) इत्यादि अभियन्ताओं ने रक्तदान किया।
इस मौके पर इं० श्यामधर त्रिपाठी एवं इं० राकेश कुमार ने अभियन्ताओं का मनोबल बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान किया।
Sonbhadra News-Read Also-Lucknow News – राजधानी में वर्टिकल बिजली सिस्टम लागू करने की तैयारी