Sonbhadra news: जिलाधिकारी की अगुवाई में सोनभद्र में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

Sonbhadra news: आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत, सोनभद्र में बुधवार को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा जिला मुख्यालय के बढ़ौली चौराहे से शुरू होकर कचहरी तक पहुंची। रिमझिम बारिश के बावजूद, यात्रा में शामिल लोगों का उत्साह देखते ही बनता था।

तिरंगा यात्रा का उद्देश्य: राष्ट्रीय गौरव और भावनात्मक जुड़ाव

इस अवसर पर, जिलाधिकारी बीएन सिंह ने यात्रा का नेतृत्व किया और बताया कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, भावनात्मक जुड़ाव और देशभक्ति की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि देश की एकता, अखंडता और प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने घरों पर तिरंगा फहराकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।

अभियान ने बनाया जनभागीदारी का आंदोलन

मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने कहा कि भारत सरकार ने 2022 में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के तहत इस अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान में जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है, जिससे नागरिकों का तिरंगे के प्रति भावनात्मक जुड़ाव और भी गहरा हुआ है।

Sonbhadra news: also read- Janmashtami 2025: 15 या 16 अगस्त? जानें सही तिथि और पूजा का समय

ये अधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें वरिष्ठ कोषाधिकारी इंद्रभान सिंह, जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, डीसी मनरेगा रवींद्र वीर सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह और जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button