Sonbhadra News-हाईटेंसन तार की चपेट में अधेड ब्यकि झुलसा 8 गायो की मौत

मौके पर पहुंचे सदर विधायक भूपेश चौवे कार्यवाही का दिया आश्वासन

Sonbhadra News-चुर्क चौकी अंतर्गत पड़री खुर्द गाँव में बीती रात हाइटेंशन तार टूट कर गिरने आठ गायों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया।
पड़री खुर्द गांव में जब सब लोग सो रहे थे उसी दौरान बड़ा ही बिचलित करने वाला एक मामला सामने आया ह। यहां बिजली की हाईटेंशन तार से निकले करंट की चपेट में आने से 8 मवेशियों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति सोमारु यादव पुत्र स्व.नान्हक यादव बुरी तरह से झुलस गया, जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे सदर विधायक भूपेश चौबे ने कार्यवाही का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में मातम और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

हादसे के तुरंत बाद गुस्साए ग्रामीण मौके पर जमा होने लगे और बिजली विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ सिटी रणधीर मिश्रा, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ,अशोक तिवारी ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन ग्रामीण दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना हुई है इससे पहले भी दो बार बिजली का तार टूट चुका है इसको लेकर विजली विभाग को सूचना दे कर जाली लगाने की मांग की जा चुकी हैं परन्तु अभी तक बिजली विभाग द्वारा कोई पहल नहीं किया गया जिससे बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणो का भारी आक्रोश देखने को मिला।

Sonbhadra News-Read Also-दिल्ली में आज़ाद लेकिन सतर्क : बर्खास्त PM शेख हसीना बोलीं – ‘ढाका तभी लौटूंगी जब कानून का राज होगा’

Related Articles

Back to top button