Sonbhadra News: आशा संगिनी ने मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन

सामान्य कार्य सामान्य वेतन एवं राज्य कर्मचारी का दर्जा लंबित भुगतान की मांग

Sonbhadra News: कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार को ऑल इंडिया आशा बहू कार्यकत्रि कल्याण सेवा समिति बैनर तले अपनी चार सूत्री मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी नामित ज्ञापन संबंधित अधिकारी को देखकर बुलंद की आवाज।

वहीं जिला अध्यक्ष मंजू लता मौर्य ने बताया
कि 2006 से अब तक 18 वर्षों से हम आशा और (संगिनी फैसिलिटेटर) बहने ने लगातार स्वास्थ्य विभाग सभी कार्यो को ईमानदारीपूर्वक करते आ रहे है। मातृ दर से शिशु मृत्यु दर में हम बहनों ने कमी लाया पोलियों मुक्त भारत हम बहनों ने किया कोविड-19 जैसे महामारी में हम बहनों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने कार्य को ईमानदारीपूर्वक योगदान दिया।

Sonbhadra News: देश व प्रदेश से माफिया और गुंडाराज हुआ समाप्त :भूपेश

फिर भी आप प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा हम आशा बहनों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया अन्य प्रदेशो की तरह हमारे उत्तर प्रदेश की समस्त आशा एवं आशा (संगिनी फैसिलिटेटर) एक निश्चित मानदेय/वेतन समस्त कार्यों पर प्रोत्साहन राशि, टीए, डीए प्रदान किया जाय। हमारी मांगे इस प्रकार – निम्नलिखित है : नियमित मानदेय / निश्चित वेतन दिया जाय और राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय।, आशाओं का दुर्घटना होने पर (बीस लाख रूपये) का मुआयजा दिया जाय।, यदि कारणवश आशा का मृत्यु होती है तो आशा के घर का ही सदस्य के लिए वरियता दिया जाय।, 31 अक्टूबर 2025 तक बहनों का सम्पूर्ण मांगे नहीं मानी गयी तो उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदो में कार्य का बहिष्कार करते हुए अपने-अपने ब्लाक एवं सीएसी पीएसी पर कलमबंद हड़ताल करेगी एवं इसी के साथ पुनः 15 नवम्बर हो दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। 17 नवम्बर को जन्तर-मन्तर पर अपनी मांगो के लेकर प्रदर्शन करेंगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन की होगी।इस मौके पर जानकी देवी, अर्चना चौबे, माया देवी, रेखा, राधिका, सुशीला, रीना,चिंता,आशा,अनीता, रूपा, सरिता,शांति सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button