Sonbhadra News: घर घर जाकर कुंडी खटखटा कर लोगों को किया जागरूक :भूपेश
Sonbhadra News: जनपद में एस आई आर को लेकर भाजपा पूरी तरह सक्रिय मोड़ में आ गई है सदर विधायक की अगुवाई में शनिवार राजकीय कन्या विद्यालय रॉबर्ट्सगंज से शुभारंभ कर नगर के विभिन्न वार्डों में घर घर जाकर कुंडी खटखटा कर लोगों को जागरूक किया गया।
मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर नगर में आज भारतीय जनता पार्टी का अलग अंदाज दिखा। सदर विधायक की अगुवाई में पार्टी के लोग घर घर जाकर कुंडी खटखटाना शुरू किए। इस दौरान विधायक भूपेश चौबे ने सभी को जागरूक करते हुए कहा की एस आई आर प्रक्रिया में किसी भी मतदाता का नाम छुटने न पाए। इसके लिए निर्वाचन के लोग जो भी दस्तावेज मांग रहे हैं उसे दिया जाना अति आवश्यक है।
Sonbhadra News: एसआईआर जन जागरूकता अभियान चला कर दिया संदेश:अजीत
उन्होंने कहा कि इसके अलावा यह भी ध्यान देने की जरूरत है कि कोई अवैध घुस पैठिया यदि है तो उसे भी चिन्हित किया जाए।
ढोल मंजीरा की टीम भी नगर में लोगों को जागरूक कर रही थी इस टीम में भाजपा के कार्यकर्ताओ में उत्साह दिखा रहे थे टोली के साथ मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर रमेश पटेल जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी किसान मोर्चा महामंत्री अनिल सिंह प्रसन्न पटेल मनोज पुष्पा सिंह महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रितु अग्रहरि नगर महामंत्री गुप्ता रुबी गुप्ता जिला महामंत्री महिला मोर्चा रजनीश रघुवंशीअमन वर्मा संजू दादा अतुल पांडे विमलेश पटेल आदि उपस्थितर हे।



