Sonbhadra news: कुरा के अनुसूचित बस्ती में ब्लॉक प्रमुख ने इंटरलॉकिंग का किया लोकार्पण
Sonbhadra news: विकासखंड रॉबर्ट्सगंज ग्राम कुरा में सदर ब्लॉक प्रमुख अनुसूचित जाति मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत कुमार रावत द्वारा अनुसूचित समाज के कुरा गांव के लोगों को आने-जाने की बहुत कठिनाई विवाह और बीमारी हो जाने पर बरसात के दिनों में बहुत ज्यादा कठिनाई सामना करना पड़ता था उक्त ग्रामीणों के अनुरोध पर मंगलवार को संपर्क मार्ग से अनुसूचित बस्ती में जाने हेतु इंटरलॉकिंग के कार्य का लोकार्पण किया गया.
Sonbhadra news: also read- Azam Khan Y Category Security – आज़म ख़ां ने ठुकराई वाई श्रेणी की सुरक्षा, बोले—“पहले सरकार का आदेश लेकर आइए
मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ का संकल्प है हर गांव को संपर्क मार्ग से जोड़कर ग्रामीणों को सुलभ रास्ता दिया जाए जिससे वह आसानी से ग्रामीण से शहर की तरफ आया जा सके. अनुसूचित समाज के बड़े बुजुर्गों और माताओं बहनों ने आशीर्वाद प्राप्त हुआ l
मुख्यमंत्री का सपना सेवा ही संकल्प के माध्यम से ग्रामीणों को सड़क शौचालय नाली कारंजा पीने हेतु शुद्ध पानी देने का सपना ब्लॉक के माध्यम से पूरा करने का संकल्प लेकर काम करने के लिए वचनबद्ध अजीत रावत ने सबका साथ सबका के संकल्प काम कर रहे हैं l
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय कुमार शुक्ला महेश राम गोपी राम नंदू भारती आशा देवी शकुंतला भारती मंजू भारती लक्ष्मण प्रसाद राम जानकी पासवान संजय कुमार भारती विजेंद्र कुमार रहे।